Advertisement
बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा
सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख तिमोतियुस खाखा की अध्यक्षता में हुई.बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. विभागीय पदाधिकारियों ने विभागीय कार्यों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. कोचेडेगा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा चापानल […]
सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख तिमोतियुस खाखा की अध्यक्षता में हुई.बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. विभागीय पदाधिकारियों ने विभागीय कार्यों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. कोचेडेगा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा चापानल मरम्मत का दावा तो किया जा रहा है, किंतु अब तक कई चापानल ऐसे हैं, जिनकी मरम्मत नहीं की गयी है.
परिणाम स्वरूप लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिला प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि गरजा में मसाला बनाने की मशीन लगायी जायेगी, जिसे महिला जागृति केंद्र द्वारा संचालित किया जायेगा. इससे महिलाओं को बढ़ावा मिलेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक माह पंचायतवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किये जाने की योजना है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी सहित बीडीओ व पंचायत मुखिया मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.
सीडीपीओ रेभन बाबरा ने मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए जानकारी दी गयी कि निर्मित डोभा के किनारे पौधे लगाये जायेंगे.
इसके लिये 500 पौधे उपलब्ध करा दिये गये हैं. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी विद्यालय में स्वास्थ्य मेला आयोजित करने की योजना है. वन विभाग के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री वन धन योजना की जानकारी दी. बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख बसंती डुंगडुुंग , कनीय अभियंता संजय कुमार, कुमार गौरव, संजय उरांव, राजा कुमार व उमा वर्मा के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement