ठेठइटांगऱ : सावन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चों ने भी भाग लिया. श्रद्धालु छिंदा नदी से कलश में जल भर कर यात्रा की शुरुआत की.
कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु बोल बम के जयकारे के साथ बोलबा रोड होते हुए ठेठइटांगर स्थित शिव मंदिर पहुंचे तथा पूजा-अर्चना के बाद जलाभिषेक किया. पूजा-अर्चना पंडित सूर्यनारायण झा ने संपन्न करायी. कलश यात्रा की अगुवाई मिथिलेश पांडेय व पवन केसरी आदि कर रहे थे. इधर, सावन पूर्णिमा के अवसर पर दिन भर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.