Advertisement
डॉक्टर को लूटने आये थे पांच लुटेरे, एक पकड़ाया
दवा लेने के बहाने डॉक्टर से दरवाजा खुलवाया बहादुरी के लिए सम्मानित किये गये डॉ प्रसन्नजीत सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के सांयपुर कोढ़ी चौक में एक लुटेरा को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब […]
दवा लेने के बहाने डॉक्टर से दरवाजा खुलवाया
बहादुरी के लिए सम्मानित किये गये डॉ प्रसन्नजीत
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के सांयपुर कोढ़ी चौक में एक लुटेरा को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब एक बजे सांयपुर कोढ़ी चौक निवासी डॉ प्रसन्नजीत विश्वास अपने घर में थे.
इसी क्रम में पांच लुटेरे उनके घर पहुंचे और दवा लेने के बहाने दरवाजा खुलवाया. डॉ विश्वास ने जैसे ही दरवाजा खोला पिस्तौल सहित अन्य हथियारों से लैस पांचों लुटेरे घर के अंदर प्रवेश कर गये. डॉ विश्वास को पिस्तौल का भय दिखा कर पैसे की मांग करने लगे, किंतु डॉ विश्वास हिम्मत का परिचय देते हुए लुटेरों से भिड़ गये तथा शोर भी मचाया. शोर सुन कर आसपास के लोग जमा हो गये और एक लुटेरा गुमला के कोटका निवासी छोटू महली को धर दबोचा, जबकि अन्य फरार हो गये.
भागने के क्रम में लुटेरों ने एक फायर भी किया. लुटेरों से भिड़ने के क्रम में डॉ विश्वास घायल भी हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और छोटू महली को गिरफ्तार कर लिया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी राजीव रंजन सिंह ने बहादुरी दिखाने वाले डॉ विश्वास को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement