Advertisement
सभी मनरेगा श्रमिकों का खाता खोलें
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में मनरेगा को लेकर पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि शत प्रतिशत मनरेगा श्रमिकों का खाता खोलना सुनिश्चित करें, ताकि भुगतान में कोई परेशानी नहीं हो. धन-जन योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि खाता तो खोल दिया […]
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में मनरेगा को लेकर पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि शत प्रतिशत मनरेगा श्रमिकों का खाता खोलना सुनिश्चित करें, ताकि भुगतान में कोई परेशानी नहीं हो. धन-जन योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि खाता तो खोल दिया गया है, किंतु सभी लाभुकों को अब तक पासबुक उपलब्ध नहीं कराया गया है.
खातों की सूची शीघ्र उपलब्ध करायें. कहा कि सभी बैंक लाभुकों को पर्याप्त मात्रा में फार्म उपलब्ध करायें और खाता खोलने में उनका सहयोग भी करें. खाता खोलने के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों शिविर आयोजित करने का भी निर्देश दिया.
बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी विजय कुमार मुंजनी, एसी अरविंद कुमार, अर्थ शास्त्री सनी दयाल शर्मा के अलावा सभी प्रखंड के बीडीओ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement