Advertisement
अक्तूबर, 2017 तक खुले में शौच से मुक्त होगा जिला
सिमडेगा़ : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने 10 अगस्त से 18 अगस्त तक आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अभियान में तेजी लायी जा रही […]
सिमडेगा़ : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने 10 अगस्त से 18 अगस्त तक आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अभियान में तेजी लायी जा रही है.
दो अक्तूबर 2017 तक जिले को खुले में शौच मुक्त बना दिया जायेगा. इसके लिये प्रयास जारी है. कहा कि 10 अगस्त से 18 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इस क्रम में सभी पंचायतों में शिविर लगा कर शौचालय निर्माण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता की जानकारी दी जायेगी. उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम बांसजोर व बानो प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बांसजोर को दो माह के भीतर एवं बानो को दिसंबर तक खुले में शौच मुक्त बना दिया जायेगा. बानो प्रखंड के केदुदा गांव को पूर्व में ही खुले में शौच मुक्त बनाया जा चुका है.
इसमें समाज सेवी लालमणि चूड़ादेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने सरकारी कर्मियों पर विशेष बल देते हुए कहा कि सरकारी कर्मियों, पीडीएस दुकानदारों, एनजीओ कर्मियों के अलावा अन्य वैसे लोग जो किसी न किसी तरीके से सरकार से लाभ उठा रहे हैं, उन्हें स्वयं शौचालय निर्माण कराना होगा.
उन्होंने योजना का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही सभी सरकारी कर्मियों के घर में शौचालय होना भी अनिवार्य है. उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता अभियान के प्रथम चरण में सर्वप्रथम सभी प्रखंड के मुख्यालय पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाया जायेगा. इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता पंडित मारकंडे कुमार राकेश , कृष्णा सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement