Advertisement
पेंशन की आस लिये चल बसी कस्टी देवी
बोलबा : पेंशन के लिए बैंक का चक्कर काट-काट कर थक चुकी कस्टी देवी अंतत: चल बसी. कस्टी देवी कई माह से को-ऑपरेटिव बैंक का चक्कर काट रही थी, किंतु उसे पेंशन की राशि नहीं मिल रही थी. बुधवार को भी वह बोलबा प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक आयी थी, किंतु राशि नहीं आने की बात […]
बोलबा : पेंशन के लिए बैंक का चक्कर काट-काट कर थक चुकी कस्टी देवी अंतत: चल बसी. कस्टी देवी कई माह से को-ऑपरेटिव बैंक का चक्कर काट रही थी, किंतु उसे पेंशन की राशि नहीं मिल रही थी. बुधवार को भी वह बोलबा प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक आयी थी, किंतु राशि नहीं आने की बात कह कर उसे वापस भेज दिया गया.
पेंशन मिलने से वह भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी थी. पिड़ियापोंछ पंचायत के अवगा गांव की रहने वाली कस्टी देवी बुधवार को बैंक आयी और पेंशन निकासी के लिए फार्म भर कर जमा किया. बैंक कर्मियों ने दूसरे दिन आने को कह कर फिर वापस भेज दिया. कस्टी देवी अपने गांव नहीं लौट सकी और बोलबा बाजार टांड़ के पास रात में सो गयी. इसी बीच रिटायर्ड चौकीदार बिरमजीत प्रधान की नजर उस पर पड़ी.
वे कस्टी देवी को अपने घर ले गये. खाना भी दिया, किंतु खाना नहीं खा सकी और सो गयी. सुबह उसकी मौत हो गयी. इसकी खबर गांव वालों को मिली, तो ग्रामीण शव को गांव ले गये. इस संबंध में बैंक के एक क्लर्क ने बताया कि कस्टी देवी को इंदिरा गांधी विधवा पेंशन मिलती थी, जिसका खाता संख्या 10932161207 है. बैंक मैनेजर जयंत कुमार ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और अखबार में नही छापने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement