17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक व वार्डन से मांगा स्पष्टीकरण

जायजा. शिकायत के बाद िनरीक्षण करने डीसी पहुंचे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की लापरवाही को देखते हुए उपायुक्त ने विद्यालय की वार्डन व शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.जवाब देने के बाद मामले […]

जायजा. शिकायत के बाद िनरीक्षण करने डीसी पहुंचे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय
सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की लापरवाही को देखते हुए उपायुक्त ने विद्यालय की वार्डन व शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.जवाब देने के बाद मामले की जांच कर दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
उपायुक्त ने विद्यालय में चापानल खराब होने तथा छात्राओं द्वारा बारिश के पानी का सेवन करने की सूचना पर मंगलवार को विद्यालय का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने स्कूल की शिक्षिका को फटकार लगाते हुए कहा कि स्कूल में उनके बच्चे होते, तो क्या आप डाड़ी का पानी पिलाती. आपके बच्चों की तरह ही ये भी किसी के बच्चे हैं.
इनकी देखाभाल करना आपकी प्रथम जिम्मेवारी होनी चाहिए. श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण को कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने खराब चापानल को मौके पर ही ठीक करने की बात कही. विद्यालय तक जाने के लिए मेन रोड से रास्ता तक नहीं है.
उपायुक्त ने बीडीओ बंधन लौंग को तत्काल एक पुलिया तथा 40 फीट का मोरम पथ, साइड गार्डवाल बनवाने का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित बिजली विभाग को बिलजी कनेक्शन बहाल करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने स्कूल की बच्चियों से भी पूछताछ की. पूछताछ में छात्राओं ने स्कूल में पीने का पानी, आने-जाने के लिए सड़क, बिजली मुहैया कराने की मांग रखी. उपायुक्त ने तत्काल उक्त समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया.
कक्षा 10 की बच्चियों ने उपायुक्त के समक्ष शिक्षक नियुक्त कराने की मांग की. बच्चियों ने बताया कि यहां सभी विषय के शिक्षक नहीं होने के कारण पठन-पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को शिक्षक देने की निर्देश दिया. उपायुक्त ने कक्षाओं में जाकर बच्चियों से पढ़ाई के बारे में जानकरी ली.
साथ ही उन्होंने सामान्य ज्ञान, विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं अन्य विषय के बारे में जानकारी दी. उपायुक्त ने बच्चियों को विभिन्न महापुरुषों के बारे में भी बताया. मौक पर बीडीओ बंधन लौंग, जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण व एपीओ सुभाष हेमरोम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें