Advertisement
सरकार हर मोरचे पर विफल
आंदोलन. विभिन्न मांगों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी का धरना, बेंजािमन ने कहा जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओें ने विभिन्न मांगों के समर्थन मेंं अनुमंडल कार्यालय के समीप धरना दिया़ वक्ताओं ने सरकार को हर मोरचे पर विफल बताया़ कहा कि जिले में कई समस्याएं हैं, लेकिन इसे हल करने की दिशा में पहल नहीं […]
आंदोलन. विभिन्न मांगों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी का धरना, बेंजािमन ने कहा
जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओें ने विभिन्न मांगों के समर्थन मेंं अनुमंडल कार्यालय के समीप धरना दिया़ वक्ताओं ने सरकार को हर मोरचे पर विफल बताया़ कहा कि जिले में कई समस्याएं हैं, लेकिन इसे हल करने की दिशा में पहल नहीं की जा रही है. इससे लोगों में नाराजगी है़
सिमडेगा : अनुमंडल कार्यालय के समीप कांग्रेस पार्टी जिला समिति द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को धरना दिया गया. धरने के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश समिति सदस्य बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि राज्य सरकार हर मोरचे पर फेल हो चुकी है. जिले में हर ओर समस्याएं व्याप्त हैं. जिले के लोग विद्युत समस्या से जूझ रहे हैं. 10 साल में भी विद्युत ग्रिड को चालू नहीं किया गया. यह सरकार की ही विफलता है. श्री लकड़ा ने कहा कि जिले की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा पहल करती आयी है और करती रहेगी. यदि शीघ्र ही विद्युत ग्रिड को चालू नहीं किया गया, तो बाध्य होकर आंदोलन करना होगा. इस मौके पर अनूप केसरी, रावेल लकड़ा, सुशील लकड़ा, सुनील खड़िया, अजीत कंडुलना,अजीत लकड़ा, फ्रांसिस बिलुंग, अनूप लकड़ा, विशाल तिर्की, भूषण बाड़ा, खुशी राम कुमार व विंसेंट लकड़ा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन समी आलम ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो तसलीम खान, लिबनुस किंडो, रोसा केरकेट्टा, मतियस कुल्लू के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में सलडेगा से बेसराजारा एवं रामरेखा पथ में किसानों की जमीन का मुआवजा शीघ्र देने, विद्युत ग्रिड को शीघ्र चालू करने, गैर मजरूआ जमीन जमाबंदी कायम रखने, वनाधिकार कानून को लागू करने सहित अन्य मांग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement