12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में एंबुलेंस के लिए भटकते रहे लोग

सिमडेगा : सदर अस्पताल की अव्यवस्था से एकबार फिर लोगों में गुस्सा दिखा. मंगलवार की रात एक घायल युवक को सदर अस्पताल से रेफर करने के बाद अन्यत्र ले जाने के लिए लोग एंबुलेंस के लिए इधर-उधर भटकते रहे, किंतु एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी. इस अव्यवस्था से नाराज लोगों ने सदर अस्पताल में […]

सिमडेगा : सदर अस्पताल की अव्यवस्था से एकबार फिर लोगों में गुस्सा दिखा. मंगलवार की रात एक घायल युवक को सदर अस्पताल से रेफर करने के बाद अन्यत्र ले जाने के लिए लोग एंबुलेंस के लिए इधर-उधर भटकते रहे, किंतु एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी. इस अव्यवस्था से नाराज लोगों ने सदर अस्पताल में खूब हो हंगामा किया.

एंबुलेंस उपलब्ध कराने को लेकर लगभग डेढ़ घंटे तक लोग परेशान रहे. विवश होकर गंभीर रूप से घायल युवक को मारुति वैन में बैठा कर शांति भवन मेडिकल सेंटर ले जाया गया. ज्ञात हो कि पुरनापानी के निकट सड़क हादसे में अनिल किंडो की मौत हो गयी थी, जबकि अलबर्ट असोरेंग गंभीर रूप से घायल हो गया था.

घायल को सदर अस्पताल लाया गया था़ चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया था. उसके परिजन घायल को बीरू स्थित शांति भवन मेडिकल सेंटर ले जाना चाह रहे थे, किंतु सदर अस्पताल में एक भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं था. घटना की सूचना रात में ही मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा उपायुक्त विजय कुमार सिंह को दी गयी. सूचना मिलते उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ को सभी एंबुलेंस को शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त के निर्देश के आलोक में बुधवार को सभी एंबुलेंस को मरम्मत के लिए भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें