सिमडेगा़ : खाद्यान की जमाखोरी के विरुद्ध प्रशासन ने छापामारी अभियान चलाया. छापामारी अभियान के तहत कई थोक विक्रेताओं के स्टॉक चेक किये गये. दल में शामिल पदाधिकारियों ने शहरी क्षेत्र के गुलजार गली स्थित नीतीश चौधरी, विश्वंभर चौधरी, मनोहर प्रसाद, मुख्य पथ स्थित विनोद अग्रवाल व शंभु अग्रवाल की दुकानों में छापामारी की. इस दौरान गोदाम में पड़े दलहन सहित अन्य खाद्यान का मिलान स्टॉक रजिस्टर से किया गया.
हालांकि किसी भी दुकान में निर्धारित वजन से अधिक स्टॉक नहीं पाया गया. इस संबंध में एसडीओ दिलेश्वर महतो ने बताया कि किसी भी खाद्यान को 50 क्विंटल से अधिक स्टॉक नहीं रखा जा सकता है. निर्धारित वजन से अधिक स्टॉक रखने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. छापामारी दल में कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार मयंक भूषण, सीओ प्रवीण कुमार सिंह व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वकील मरांडी शामिल थे.