Advertisement
बंद से जनजीवन अस्त-व्यस्त
सिमडेगा : भाकपा माओवादी द्वारा आहूत दो दिनी बंद के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. जिंदगी ठप सी हो गयी. लोग घरों में ही दुबके रहे. दूसरे दिन भी दुकानें बंद रहीं तथा वाहन का परिचालन ठप रहा. वाहन के नहीं चलने से सबसे ज्यादा परेशानी मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को हुई. […]
सिमडेगा : भाकपा माओवादी द्वारा आहूत दो दिनी बंद के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. जिंदगी ठप सी हो गयी. लोग घरों में ही दुबके रहे. दूसरे दिन भी दुकानें बंद रहीं तथा वाहन का परिचालन ठप रहा.
वाहन के नहीं चलने से सबसे ज्यादा परेशानी मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को हुई. दूर दराज से आनेवाले परीक्षार्थियों को सिमडेगा पहुंचने में काफी मशक्कत उठानी पड़ी. किसी ने टेंपो, तो किसी ने दो पहिया से वाहन का सहारा लिया. कई परीक्षार्थियों को तो साइकिल में सामान लाद कर आते जाते देखा गया. बंद से लगभग दो करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ.
बैंक खुले रहे, किंतु व्यवसाय पूरी तरह ठप रहा. सभी बैंकों में सन्नाटा पसरा रहा. कोर्ट परिसर में भी कम भीड़ भाड़ देखी गयी. सरकार दफ्तर खुले रहे, किंतु लोगों की उपस्थिति काफी कम रही. बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा . सड़कें सुनसान रहीं. बंद के कारण साप्ताहिक हाट बाजार भी प्रभावित रहा. दूर दराज के लोग बाजार नहीं आ पाये. स्कूल कॉलेज में भी अधिकांश विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. मजदूरों को काम नहीं मिला.
रिक्शा चालक सवारी के इंतजार में जहां तहां बैठे देखे गये. इधर जिले के कोलेबिरा, बानो, जलडेगा, बांसजोर, ठेठइटांगर, बोलबा, कुरडेग, केरसई, पाकरटांड़ प्रखंड में भी बंद काफी असरदार रहा. जलडेगा में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भी बंद रहा. बानो एवं ओड़गा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रहा. समाचार लिखे लाने तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement