Advertisement
केलाघाघ डैम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा
– डीसी ने किया केलाघाघ डैम का निरीक्षण, गुलजार गली में गंदगी देख नराज हुए उपायुक्त् सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि केलाघाघ डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. डीसी केलाघाघ डैम एवं शहरी क्षेत्र के गुलजार गली में बने होटल प्लाश का बुधवार को निरीक्षण किया. कहा […]
– डीसी ने किया केलाघाघ डैम का निरीक्षण, गुलजार गली में गंदगी देख नराज हुए उपायुक्त्
सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि केलाघाघ डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. डीसी केलाघाघ डैम एवं शहरी क्षेत्र के गुलजार गली में बने होटल प्लाश का बुधवार को निरीक्षण किया. कहा कि केलाघाघ को राज्य के एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है. वर्ष के हर मौसम में सैलानियों का यहां आना-जाना लगा रहता है.
जिला प्रशासन उनकी मौज-मस्ती के लिए विशेष इंतजाम करने जा रही है. 26 जनवरी से प्रत्येक दिन 10 बजे से 5 बजे तक लोग बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए न्यूनतम शुल्क वसूला जायेगा. उपायुक्त ने लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी का भी भरोसा दिलाया. कहा कि इस दौरान असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. उन्होंने लोगों से अाह्वान किया है कि वे सपरिवार आकर बोटिंग का मजा लें.
उपायुक्त ने पुराने रखे बोटों का भी निरीक्षण किया. मौके पर साथ में गये विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि वे तत्काल बोट की मरम्मत करायें. उन्होंने बोट तक पहुंचने के लिए बने सिढ़ी की मरम्मत करा कर रंग-रोगन कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा बने होटल पलाश का भी निरीक्षण किया. उपायुक्त ने संवेदक को निर्देश दिया कि वे कार्य में तेजी लायें, ताकि जल्द ही इसका उदघाटन किया जा सके.
होटल परिसर के बाहर पड़ी गंदगी को देख वे बिफरे तथा कहा कि नगरवासियों की भी जिम्मेवारी बनती है कि वे इसके इर्द-गिर्द कचरा ना फेंके. होटल पलाश को आधुनिकतम सुख-सुविधाओं से लैस किया जायेगा. ताकि जिले में आये पर्यटकों को ठहरने में किसी प्रकार की हिचकिचाहट न हो. निरीक्षण दल में डीसी के साथ डीडीसी विजय कुमार मुंजनी, जिला योजना पदाधिकारी गनौरी मोची, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement