सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक डीसी विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला समेत पूरे राज्य को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही राहत कार्य चलाने पर भी विचार-विमर्श किया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मानसून के समय से पूर्व लौटने की वजह से अगस्त -सितंबर में अत्यंत कम बारिश हुई थी. जिससे जिला सहित पूरे राज्य को सुखाड़ घोषित किया गया है.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सुखाड़ की स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि सुखाड़ से प्रभावित किसी भी व्यक्ति भूखे नहीं रहने दिया जायेगा. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टॉक में हर समय अनाज रखें. ताकि जरूरतमंदों की सहायता की जा सके.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया कि वह खराब पड़े चापाकल की मरम्मत अविलंब करायें. उन्होंने जिले में शीतलहर के प्रभाव से बचाव के लिए सभी अंचलाधिकारियों को अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी, अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मयंक भूषण, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, सभी अंचलाधिकारी सहित जिले के कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.