22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता की मिसाल बना गांव

पूर्व मुखिया व जल सहिया हुए सम्मानित, प्रोत्साहन राशि भी मिली सिमडेगा : केरसई प्रखंड के राजस्व गांव करंगागुड़ी पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त गांव बन गया. उक्त गांव के लोग अब खुले में शौच नहीं करते हैं. यहां शत-प्रतिशत घरों में शौचालय का निर्माण कर दिया गया है. उक्त गांव को पूरी […]

पूर्व मुखिया व जल सहिया हुए सम्मानित, प्रोत्साहन राशि भी मिली
सिमडेगा : केरसई प्रखंड के राजस्व गांव करंगागुड़ी पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त गांव बन गया. उक्त गांव के लोग अब खुले में शौच नहीं करते हैं. यहां शत-प्रतिशत घरों में शौचालय का निर्माण कर दिया गया है. उक्त गांव को पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त बनाने में पंचायत की पूर्व मुखिया दोरोथिया केरकेट्टा एवं जल सहिया माग्रेट बा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
उनके इस सराहनीय कार्य कार्य के लिए उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने जल सहिया को 19600 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की. साथ ही पूर्व मुखिया दोरोथिया केरकेट्टा को एसपी राजीव रंजन सिंह ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इस संबंध में उपायुक्त श्री सिंह ने बताया कि उक्त दोनों के प्रयास से ही गांव के प्रत्येक घरों में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
जो काफी बड़ी उपलब्धि है. कहा कि मुखिया व जल सहिया ने मिल कर शौचालय के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता लाने का काम किया. साथ ही घर-घर जाकर लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया. उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकार प्रत्येक गांव को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए प्रयास जारी रहेगा.
इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है. कहा कि लोगों का सहयोग मिलता रहा तो वर्ष 2017 तक जिले के सभी गांव को खुले में शौच से मुक्त बना दिया जायेगा. इस मौके पर एसडीओ दिलेश्वर महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मयंक भूषण, एनडीसी शिवनंदन बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें