22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार है केलाघाघ डैम

सिमडेगा : आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में चर्चा करते हुए स्थानीय नीति शीघ्र बनाने की मांग की गयी. कहा गया कि स्थानीय नीति नहीं बनने के कारण आदिवासी व मूलवासी के अधिकार का हनन हो रहा है. बाहरी लोग नौकरी पर […]

सिमडेगा : आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में चर्चा करते हुए स्थानीय नीति शीघ्र बनाने की मांग की गयी.
कहा गया कि स्थानीय नीति नहीं बनने के कारण आदिवासी व मूलवासी के अधिकार का हनन हो रहा है. बाहरी लोग नौकरी पर कब्जा जमा रहे हैं. बैठक में बेंजामीन लकड़ा, मतियस कुल्लू, सोहन बड़ाइक, प्रो राजेंद्र कुमार बेसरा, प्रो राजेंद्र बड़ाइक, विक्सल कोंगाड़ी, कृष्णा बड़ाइक, चतुर आदि उपस्थित थे.
सिमडेगा : जिला मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित केलाघाघ डैम नववर्ष पर सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार है. यहां पर हजारों की संख्या में स्थानीय के अलावा दूर-दराज से सैलानी पिकनिक मनाने आते हैं और नववर्ष का स्वागत करते हैं. केलाघाघ डैम मानो प्रकृति की सौंदर्यता को अपनी गोद में समेटे बैठा है. तभी तो यहां पर सैलानी खींचे चले आते हैं.
डैम का विहंगम दृश्य, ऊंचे-ऊंचे पर्वत एवं कल-कल करती झरने का पानी लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है. दो पहाड़ों को जोड़ कर डैम का निर्माण किया गया है, जो काफी मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है. इसके अलावा यहां पर डैम से गिरते पानी को देख लोग काफी आनंदित होते हैं. जंगलाें एवं पहाड़ों से घिरा यह डैम परिसर एक अजीब छटा बिखेरता है.
डैम में बोटिंग की भी व्यवस्था है. पिकनिक मनाने के दौरान लोग बोटिंग करना नहीं भूलते हैं. नववर्ष पर पहाड़ों की चोटियों एवं विभिन्न स्थलों पर पिकनिक मनानेवालों की भीड़ लगी रहती है. लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने यहां आते हैं. खूब मौज-मस्ती करते हैं. साथ ही डीजे एवं ढोल नगाड़ों की थाप पर लोग थिरकते नजर आते हैं. अच्छे पकवान व लजीज खाना का लुत्फ भी उठाते हैं. केलाघाघ डैम परिसर में पहली जनवरी को मेले सा नजारा होता है. यहां अत्यधिक भीड़ होती है.
विभिन्न प्रकार की दुकानें भी लगायी जाती हैं. बच्चों के खिलौने, चाट की दुकानें आदि लगाये जाते हैं. भीड़ को देखते हुए यहां पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाती है. सुबह से लेकर शाम तक यहां पर खूब धूम-धड़ाका होता है. इस वर्ष भी यहां पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है. लोग से अभी से ही पिकनिक की तैयारी में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें