बानो (सिमडेगा) : बानो थाना क्षेत्र के जराकेल में हाथियों के झूंड ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. घटना के बाद जराकेल, कनारोंवा, सबाटोली के ग्रामीणों नें कोलेबिरा -मनोहरपुर पथ को पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस दौरान कोलबिरा-मनोहरपुर पथ सुबह पांच से नौ बजे तक जाम रहा.
बानो पुलिस व वन विभाग के आश्वसान के बाद जाम हटा दिया गया. घटना लगभग 10 व 11 बजे की है. हाथियों के झूंड के आने की सूचना पर जराकेल, कनारोंवा, पहानटोली, सबाटोली के ग्रामीण हाथियों को भगाने के लिए गये थे. इसी क्रम में हाथियों के झूंड से पहानटोली के समीप अचानक ग्रामीणों का आमना-सामना हो गया.
जिसकी चपेट में जराकेल निवासी साइबल सिंह (50) वर्ष आ गया. हाथियों ने साइबल को कुचल कर मार डाला. घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. मौके पर बानो पुलिस व वन विभाग के रेंजर एस सिंकु पहुंचे. परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप में 15 हजार रुपया दिया गया. मुआवजा की और राशि बाद में देने व हाथियों को भगाने का दल बुलाने के आश्वासन के बाद जाम हटा दिया गया. हाथियों के झूंड ने पबुड़ा, सबाटोली में कई लोगों की फसल व चाहरदिवारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
प्रखंड के विभिन्न पंचायत में हाथियों के झूंड ने दोबारा आतंक मचाना आरंभ कर दिया है. कुछ दिन पूर्व गेनमेर पंचायत में दो लोगों का घर क्षतिग्रस्त कर दिया था. वहीं दो लोगों का फसल बरबाद कर दिया था.
बीती रात भी कनारोंवा पंचायत व पबुड़ा पंचायत में हाथियों ने जानमाल की क्षति पहुंचायी. ग्रामीणों के अनुसार 26-27 की संख्या में हाथी हैं. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि एक हाथी घायल भी है. हाथियों के दल आ जाने से लोग रात जगा कर रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने की मांग की है. हाथियों को भगाने के लिए केरोसिन, मशाल, पटाखा आदि उपलब्ध कराने की मांग की है.
शीघ्र ही हाथी भगाओ बंगाल की टीम आयेगी
बानो रेंजर एस सिंकु व कोलेबिरा रेंजर ने ग्रामीणों को हाथियों से बचाव के बारे में जानकारी दी. कहा कि हाथियों को भगाने के लिए जल्द बंगाल से टीम बुलायी जायेगी. ग्रामीणों का हरसंभव सहयोग किया जायेगा. ग्रामीणों के बीच केरोसिन व मशाल उपलब्ध कराया जायेगा.