थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक एसपी असीम विक्रांत मिंज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी.
लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. एसपी श्री मिंज ने कहा कि रामरेखाधाम मेला को लेकर विशेष चौकसी बरतें. मेले में विधिक व्यवस्था बनाये रखने का हर संभव प्रयास करें.उन्होंने कहा कि जिन पदाधिकारियों को जिन स्थलों पर डय़ूटी लगायी जा रही है वहां सही समय पर पहुंचे तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करें.
एसपी श्री मिंज ने यह भी कहा कि अपराध प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखें. साथ फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का प्रयास करें. बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ मंजरूल होदा, पुलिस इंस्पेक्टर विवेकानंद ठाकुर, उदय प्रताप सिंह, सर्जेट मेजर अनिल कुमार सिंह, सिमडेगा थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद, ठेठइटांगर थाना प्रभारी बृजलाल राम, बानो थाना प्रभारी श्रीनिवास, कोलेबिरा थाना प्रभारी बृज कुमार, कुरडेग थाना प्रभारी बुधराम उरांव, केरसई थाना प्रभारी पीपी खलखो, बोलबा थाना प्रभारी दिवाकर मंडल, जलडेगा थाना प्रभारी महादेव रविदास, महिला थाना प्रभारी राजे कुमारी, ओड़गा ओपी प्रभारी इजहार खान, बांसजोर ओपी प्रभारी तुलसी दास मुंडा, गिरदा ओपी प्रभारी सुदर्शन पासवान आदि उपस्थित थे.