बानो (सिमडेगा) : बानो प्रखंड में अलग–अलग वज्रपात की घटना में छह मवेशी की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार लमगढ़ में वज्रपात की घटना से एक बैल, दो गाय व एक बछड़े की मौत हो गयी. जोसेफ जोजो अपने घर के बाहर मवेशी को बांध रखा था.
इसी बीच दोपहर एक बजे वज्रपात हो गया. इससे सभी मवेशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं लताकेल में वज्रपात से दो बकरी की मौत हो गयी. ग्रामीणों नें घटना की जानकारी बड़काडुईल मुखिया अनिल लुगुन को दी. मुखिया नें संबंधित विभाग से मुआवजा की मांग की है.