सिमडेगा. कोलेबिरा को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला. मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें मुख्यमंत्री को स्मरण कराया गया है कि जिला भ्रमण के क्रम में जनता के निवेदन पर भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद कोलेबिरा को अनुमंडल बनाने के अलावा कोलेबिरा पंचायत के लसिया पंचायत, बानो प्रखंड के गिरदा पंचायत, जलडेगा प्रखंड के ओड़गा पंचायत, ठेठइटांगर प्रखंड के रेंगारीह एवं सिमडेगा प्रखंड के सेवई को प्रखंड का दर्जा देने का आश्वासन दिया गया था.
ज्ञापन में कोलेबिरा को अनुमंडल बनाने के अलावा उक्त सभी पंचायत को प्रखंड बनाने की मांग की गयी है. मुख्यमंत्री से मिलने के क्रम में विद्यार्थी परिषद के चंदन राय ने सिमडेगा कॉलेज में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया. जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है. प्रतिनिधिमंडल में ओमप्रकाश साहू व चंदन राय के अलावा जयनाथ पांडेय एवं शिव कुमार शामिल थे.