14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बहायी, भट्ठियां नष्ट की

सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र के बंगरू व तेलीटोली में सीआरपीएफ के जवानों ने अवैध रूप से चलाये जा रहे शराब की भट्ठियों में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने कई भट्ठियों को नष्ट किया तथा एक हजार लीटर से भी अधिक शराब को बहा दिया. जवानों ने शराब बनाने के सामग्रियों […]

सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र के बंगरू व तेलीटोली में सीआरपीएफ के जवानों ने अवैध रूप से चलाये जा रहे शराब की भट्ठियों में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने कई भट्ठियों को नष्ट किया तथा एक हजार लीटर से भी अधिक शराब को बहा दिया.

जवानों ने शराब बनाने के सामग्रियों को भी जब्त कर लिया. जानकारी के मुताबिक सीआरपीफ के जवान बंगरू पहाड़ के निकट उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी अभियान में गये थे. इसी क्रम में सूचना मिली कि कई लोगों द्वारा अवैध शराब की भट्ठी चलायी जा रही है.

निर्मित शराब को जिले के विभिन्न हिस्सों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी भेजा जाता है. सूचना पर जवानों ने अवैध शराब की भट्टी के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के क्रम में बंगरू एवं तेलीटोली में शराब की भट्ठियां पकड़ी गयी. बंगरू में एक पहाड़ के निकट बड़ी भट्ठी एवं अन्य आधा दर्जन भट्ठी चलायी जा रही थे. जिसे जवानों ने ध्वस्त करते हुए निर्मित शराब को बहा दिया.
वहीं तेलीटोली में भी कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस क्रम में सीआरपीएफ के जवानों ने दो सौ लीटर का चार ड्राम, एक फाइवर की पानी टंकी, 15 से अधिक डेकची के अलावा शराब बनाने के अन्य सामानों को जब्त किया. छापामारी के दौरान जवानों ने क्षेत्र में घूम-घूम कर अवैध रूप से शराब नहीं बनाने की चेतावनी दी. छापामारी अभियान में सीआरपीएफ के डीसी विजय शंकर सिंह, एसी बलवंत सिंह, एसआइ संपत्ति मंडल, एसआई मनोज कुमार, एसआई विद्यापति सिंह,अर्जुन सिंह, बी कर्मकार, मोहन लाल, अख्तर अंसारी, रंजीत सिंह, पीके महतो के अलावा अन्य जवान शामिल थे.
* पहाड़ के खोह में चलायी जा रही थी भट्ठी : अवैध शराब निर्माण से जुड़े लोगों ने गांव से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित एक पहाड़ के खोह में एक बड़ी भट्ठी संचालित की जा रही थी. उक्त भट्टी में प्रतिदिन सैंकड़ों लीटर शराब तैयार की जाती थी. दूर से देखने पर पता ही नहीं चल सकता था कि यहां पर अवैध शराब की भट्टी भी हो सकती है. चारों तरफ से बड़े-बड़े चट्टान से घिरा हुआ है उक्त स्थल. छापामारी अभियान के दौरान काफी मशक्कत के बाद उक्त भट्ठी का पता चल पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें