12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनरवां जंगल से 3 PLFI नक्सली गिरफ्तार, पुलिस ने कई हथियार किये बरामद

Crime news in jharkhand, Simdega news : झारखंड के सिमडेगा पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (PLFI) के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी डॉ शम्स तरबरेज ने पत्रकारों को बताया कि बानो थाना क्षेत्र के कनरवां जंगल में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पीएलएफआई के एरिया कमांडर सैमुअल कंडूलना के दस्ते के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

Crime news in jharkhand, Simdega news : सिमडेगा (रविकांत साहू) : झारखंड के सिमडेगा पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (PLFI) के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी डॉ शम्स तरबरेज ने पत्रकारों को बताया कि बानो थाना क्षेत्र के कनरवां जंगल में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पीएलएफआई के एरिया कमांडर सैमुअल कंडूलना के दस्ते के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

गिरफ्तार उग्रवादियों में थाना कामडारा के हरताटोली निवासी नित्मोन कोंगाड़ी, थाना कामडेरा के सरिता महुआटोली निवासी विलसन कंडूलना एवं बानो थाना के बरजोटोली कनरवां निवासी मुकुल समद शामिल हैं. पुलिस की ओर से चलाये गये सर्च ऑपरेशन में इन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

Also Read: 13 दिन बाद नक्सलियों के चंगुल से मुक्त हुए हिंडाल्को के सुपरवाइजर व सुरक्षा गार्ड, सकुशल पहुंचे घर

पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, विलसन कंडूलना के पास से 2 जिंदा कारतूस, एक स्मार्ट फोन एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. वहीं, मुकुल समद के पास से 3 जिंदा कारतूस, 2 कीपैड मोबाइल बरामद किया गया.

एसपी ने बताया कि छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस पदधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर एसडीपीओ राज किशोर, डीएसपी शहदेव साव, पुलिस इंस्पेक्टर आलोक कुमार, थाना प्रभारी दयानंद कुमार आदि उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel