एसपी ने की थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक13एसआइएम:7- बैठक में उपस्थित एसपी व अन्य.प्रतिनिधि, सिमडेगा समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक एसपी राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह घटनाओं की समीक्षा की गयी. उपस्थित थाना प्रभारियों ने घटनाओं से संबंधित एक माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बैठक में उपस्थित थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष नजर रखें. साथ ही उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों सघन छापामारी अभियान चलायें, ताकि उग्रवादियों पर शिकंजा कसा जा सकें. उन्होंने कहा कि मामलों का शीघ्र निष्पादन करें तथा फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेंजे. एसपी श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिये हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे. उन्होंने यह भी कहा कि जनता के साथ मधुर संबंध स्थापित कर उन्हें अपने विश्वास में लें. बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ रामगहन उरांव, डीएसपी निखिलानंद दास, प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार वत्स , पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव, बानो पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, सिमडेगा थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा, कोलेबिरा थाना प्रभारी बृज कुमार, ठेठइटांगर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, बोलबा थाना प्रभारी श्री ओझा के अलावा अन्य थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखें: एसपी
एसपी ने की थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक13एसआइएम:7- बैठक में उपस्थित एसपी व अन्य.प्रतिनिधि, सिमडेगा समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक एसपी राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह घटनाओं की समीक्षा की गयी. उपस्थित थाना प्रभारियों ने घटनाओं से संबंधित एक माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement