सिमडेगा से 12 एवं कोलेबिरा से नौ प्रत्याशी थे मैदान में सिमडेगा. मतदान संपन्न होते ही 21 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र से 12 एवं कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र से नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. मतदान संपन्न होने के साथ ही सभी पार्टियों के कार्यकर्ता जोड़ घटाव में लग गये हैं. उन प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला अब 23 दिसंबर को मतगणना के बाद होगा. मतदानकर्मी मतदान संपन्न कराने के बाद सिमडेगा लौट गये हैं.
हालांकि कुछ पोलिंग बूथों को कलस्टर में ही रोक कर रखा गया है. उक्त मतदान कर्मी बुधवार को सिमडेगा पहुंचेंगे. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय को वज्र गृह बनाया गया. कड़ी सुरक्षा में इवीएम को रखने का प्रबंध किया गया है. वज्र गृह में भारी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनाती की गयी है. इधर प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष में चुनाव से संबंधित पदाधिकारियों ने बैठक कर चुनाव की समीक्षा की. मौके पर उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा, एसपी राजीव रंजन सिंह, डीडीसी ए दोडे के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.