सिमडेगा. स्थानीय नगर भवन में सेक्टर मजिस्ट्रेट व बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित थे. बैठक में मतदाता सूची का सत्यापन के किया गया. सभी बीएलओ के बीच मतदाता सूची का वितरण किया गया. जिसे मतदाताओं के बीच वितरण किया जाना है.
बैठक में सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि समय से पूर्व घर-घर जा कर मतदाता सूची का वितरण करें, ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हो. यह भी कहा गया कि सभी बीएलओ अपने कार्यों को निर्वह्न सही ढंग से करें. किसी मतदाता को यदि सूची नहीं मिलती है तो इसके जिम्मेवार बीएलओ होंगे.
बैठक में उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी कई दिशा निर्देश दिये गये. एसी नागेंद्र सिन्हा ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट मतदान के दिन सक्रिय रहेंगे. समय पर सेक्टर में पहुंचे . पोलिंग पार्टी को सही दिशा निर्देश देते हुए उन्हें बूथ तक पहंुचाने का काम करें. बैठक में जिले के सभी बीएलओ व मजिस्ट्रेट उपस्थित थे.