सिमडेगा : पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर रूपचंद पाईंद सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक हथियार बनाने का काम करता था. इनके पास से पांच राइफलें, एक बम व बारूद बरामद हुए हैं. छापामारी के दौरान चार उग्रवादी भाग निकले.
एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बानाबीरा में पीएलएफआइ का दस्ता ठहरा हुआ है. थाना प्रभारी अरुण महथा के नेतृत्व में पुलिस दल ने संभावित ठिकानों पर छापामारी की. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कांग्रेस, जेएमएम व भाजपा के लोगों ने पीएलएफआइ द्वारा ग्रामीणों पर दबाव बनाने व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को धमकाने की शिकायत की थी.
इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. श्री सिंह ने बताया कि पीएलएफआइ के उग्रवादी निश्चित रूप से किसी पार्टी के पक्ष में काम कर रहे थे. पुलिस गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ कर रही है.