कोलेबिरा : आदिकला कला मंच बोंगराम कोलेबिरा के कलाकार झारखंड दिवस के अवसर पर 22 नवंबर की शाम प्रगति मैदान दिल्ली में फगुआ नृत्य प्रस्तुत करेंगे. संस्था के सचिव वनफूल नायक के निर्देशन में फगुआ नृत्य की तैयारी रांची के कला भवन खेल गांव में पिछले एक माह से चल रही थी.
वनफूल नायक के टीम द्वारा 5 मिनट 10 मांदर का ताल बजाया जायेगा, जो नागपुरी के अलग-अलग ताल को जोड़ कर किये गये प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम में झारखंड के 11 भाषा के कलाकार भाग ले रहे हैं. इस कार्यक्रम में आदिकला मंच द्वारा गीत-संगीत का भी कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए 13 कलाकारों का जत्था दिल्ली रवाना हो चुकी है. जिसमें वनफूल नायक, अशोक नायक, वीरेंद्र नायक, सूदन नायक, परमानंद दास, अनिल नायक, पंचम राम, जसिंता टेटे, राखी तिर्की, सीता तिर्की, गीता तिर्की व राजेश बड़ाइक शामिल है.