पेंशनर मिलन समारोह का आयोजन13एसआइएम: 6-कार्यक्रम में उपस्थित बैंक अधिकारीप्रतिनिधि, सिमडेगा कचहरी परिसर स्थित पेंशनर समाज कार्यालय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेंशनर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष इग्नेस तिर्की ने की. मौके पर उपस्थित पेंशनरों को संबोधित करते हुए एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक श्री नायक ने कहा कि बैंक द्वारा पेंशनरों के हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. पेंशनरों की हर समस्याओं को दूर किया जायेगा. उन्होंने पैन कार्ड की अनिवार्यता पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के पत्र के आलोक में इसे बैंक द्वारा लागू किया गया है. पैन नंबर नहीं देने की स्थिति में पेंशनभोगी के पेंशन से आय कर के रूप में 20 प्रतिशत राशि की कटौती हर माह होती रहेगी. स्टेट बैंक के ऋण अधिकारी श्री सोय ने पेंशनर ऋण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मिस सुचिता ने पेंशनधारियों का जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के बारे में बताया. जिलाध्यक्ष इग्नेस तिर्की ने आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में उपस्थित लोगों को बताया. पेंशनर समाज के सचिव राम कैलाश राम ने पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा की. धन्यवाद ज्ञापन वंश लोचन पांडेय ने किया. कार्यक्रम में लूथर केरकेट्टा, नागेश्वर चौधरी, स्तानिसलास किंडो, नागेश्वर रविदास, महंत भगत, शिवदयाल प्रसाद, नाथून सिंह, जुलयुस लकड़ा, विपिन, सेमरेन किड़ो, शाहदेव राम, ग्लोरिया सोरेंग, मेरखा आलो बाड़ा, शांतिमनी लकड़ा, पिस्का टेटे, मार्टिन लुगून, स्टीफन टेटे, राधा देवी, कमला देवी, बिलचुस लकड़ा, तेलेस्फोर बाड़ा, अमृत सहाय लकड़ा, आनंद खेस, फिलिसिता कुल्लू आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
पेंशनरों को दी जायेगी हर सुविधा: प्रबंधक
पेंशनर मिलन समारोह का आयोजन13एसआइएम: 6-कार्यक्रम में उपस्थित बैंक अधिकारीप्रतिनिधि, सिमडेगा कचहरी परिसर स्थित पेंशनर समाज कार्यालय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेंशनर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष इग्नेस तिर्की ने की. मौके पर उपस्थित पेंशनरों को संबोधित करते हुए एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक श्री नायक ने कहा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
