कोलेबिरा : एसके बागे महाविद्यालय कोलेबिरा में इंदिरा गांधी ओपेन यूनिवर्सिटी की कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि के रूप में इग्नू के केंद्र समन्वयक प्रो डॉ राम कुमार उपस्थित थे.
उन्होंने कहा आज के युग में इग्नू छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. आप सभी छात्र-छात्राएं इग्नू के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य सुधार सकते हैं. इग्नू द्वारा 167 विषयों पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इग्नू में शिक्षा के अलावा स्किल डेवलपमेंट, मेडिकल, व्यावसायिक शिक्षा सहित कई प्रकार के कोर्स चल रहे हैं. प्रो रमेश प्रसाद ने बताया कि इग्नू में एसटीएससी छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क नामांकन होता है.
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों में सुशील कुमार बागे महाविद्यालय कोलेबिरा में इग्नू की पढ़ाई शुरू होने वाली है. मौके पर प्रो बालमुकुंद प्रसाद, प्रो दिलीप कुमार, प्रो अनूप कुमार गुप्ता, प्रो एल्विन होरो, प्रो सुजीत सिन्हा, अभय कुमार, शाहबाज मियां के अलावा महाविद्यालय के सभी व्याख्याता एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.