सिमडेगा : सदर प्रखंड के बंबलकेरा स्थित पीएचसी परिसर में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा एवं डीआरसीएचओ डॉ आनंद खाखा मुख्य रूप से उपस्थित थे. सीएस डॉ सिन्हा ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
उन्होंने पीएचसी प्रभारियों व कर्मचारियों से कहा कि अस्पतालों के प्रबंधन एवं कार्यशैली में सुधार लायें. मरीजों के साथ मैत्री पूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए.
अस्पताल की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान दें. अस्पताल परिसर में पौधे लगाना सुनिश्चित करें. कचरों को रखने के लिए समुचित व्यवस्था करें. मौके पर डॉ ए शरण, सुशांत कुमार, डॉ गोपी नाथ महली, हिमांशु कुमार, जितेंद्र कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.