सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के खैनटोली में एक भाई ने ही अपनी बहन की कुदाल से मार कर हत्या कर दी. बताया गया कि बुधवार की शाम किसी बात को लेकर भाई इरफान खान उर्फ बड़का व उसकी बहन सुंबुल परवनी उर्फ रानी के बीच विवाद हो गया.
इसी क्रम में गुस्से में भाई इरफान ने कुदाल से अपनी बहन सुंबुल परवीन के ऊपर वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल सुंबुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर थाना प्रभारी रवींद्र प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया.
