14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े सवा दो लाख की लूट

एक अपराधी को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा और जम कर धुनाई की पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया, पुलिस से उलझे ग्रामीण जलडेगा : थाना क्षेत्र के लोंबोई साप्ताहिक हाट में दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन व्यापारियों से लगभग ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. हालांकि […]

एक अपराधी को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा और जम कर धुनाई की

पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया, पुलिस से उलझे ग्रामीण
जलडेगा : थाना क्षेत्र के लोंबोई साप्ताहिक हाट में दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन व्यापारियों से लगभग ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. हालांकि बाजार में मौजूद ग्रामीणों ने पीछा कर एक अपराधी को धर दबोचा और जम कर उसकी पिटाई कर दी. घटना मंगलवार को दिन के करीब 11.30 बजे की है. बताया गया कि तीन अपराधी हथियार के साथ लोंबोई बाजार पहुंचे. उस वक्त बाजार में कई लोग मौजूद थे. बाजार में पहुंचते ही अपराधियों ने जलडेगा के कारोबारी अमित कुमार गोयल के पास पहुंचे.
फायरिंग की और रुपये से भरा थैला लूट लिया. इसके बाद शंकर साहू (डुमरबेडा के व्यवसायी) व लोंबोई के लालथर साय से भी रुपये लूट लिये. लूटपाट के बाद भागने के दौरान अपराधियों ने लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की.
लेकिन बाजार में मौजूद कुछ लोगों ने अपराधियों का पीछा किया और होरो टोली के पास एक अपराधी को धर दबोचा. ग्रामीणों ने उसकी जम कर धनाई की और उसे लेकर बाजार पहुंचे. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजकिशोर के नेतृत्व में पुलिस बाजार पहुंची और ग्रामीणों के कब्जे से अपराधी को मुक्त कराया. इस क्रम में ग्रामीण पुलिस से भी उलझ पड़े.
ग्रामीणों को बल पूर्वक हटाया गया. बताया गया कि अपराधियों ने जलडेगा के लाह महुआ व्यापारी अमित कुमार गोयल से एक लाख 70 हजार, शंकर साहू से 50 हजार तथा लालथर साय से पांच हजार रुपये की लूटपाट की. पकड़े गये अपराधी का नाम नितेश टुडू है, जो खूंटी के मुरहू का रहने वाला है. इधर, घायल अपराधी नितेश टुडू का इलाज पुलिस की देख रेख में अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने घटना स्थल से कारतूस व खोखा भी बरामद किया है.
एसपी संजीव कुमार ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने एक अपराधी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद भागे दो अपराधियों की पहचान हो गयी है. पुलिस जंगलों के अलावा हर संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है. अपराधी सिमडेगा जिले के नहीं हैं. बहुत जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें