18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान सूर्य को अर्घ्‍य देने शंख छठ घाट व छठ तालाब में हजारों की संख्या में उमड़ेंगे श्रद्धालु

रविकांत साहू, सिमडेगा छठ महापर्व को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शंख छठ घाट व शहरी क्षेत्र के छठ तालाब सहित अन्य तालाबों को व्रतियों के लिए तैयार कर लिया गया है. शंख छठ घाट में छठ पूजा समिति द्वारा सारी व्यवस्था की गयी है. घाट की पूरी तरह से साफ […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

छठ महापर्व को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शंख छठ घाट व शहरी क्षेत्र के छठ तालाब सहित अन्य तालाबों को व्रतियों के लिए तैयार कर लिया गया है. शंख छठ घाट में छठ पूजा समिति द्वारा सारी व्यवस्था की गयी है. घाट की पूरी तरह से साफ सफाई की गयी. सड़क की मरम्मत भी हो चुकी है. साथ ही सभी छठ घाटों में प्रकाश की भी व्यवस्था की गयी है. समिति द्वारा भव्य तोरणद्वार का निर्माण किया गया है.

शहरी क्षेत्र स्थित छठ तालाब में भी नगर परिषद द्वारा साफ सफाई करायी गयी है. साथ ही विद्युत की भी व्यवस्था की गयी है. अन्य छठ तालाबों पर भी छठ समितियों द्वारा आवश्यक तैयारियां की गयी है. वहीं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाये गये हैं.

शनिवार की संध्या डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. शंख छठ घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है. अन्य छठ तालाबों पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष अत्याधिक भीड़ होने की उम्मीद जतायी गयी है. इधर छठ महापर्व को लेकर छठ व्रतियों ने पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी की.

शहरी क्षेत्र के महावीर चौक के निकट श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ देखी गयी. पूजा सामग्री की बिक्री हेतु जगह-जगह स्टॉल लगाये गये हैं. श्रद्धालु गन्ना, केला, सेब, संतरा, नारियल, गाजर, अदरख, पानी फल, मौसमी, काजू, किसमिस, गड़ी सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी कर रहे थे. छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. छठ की तैयारी में लोग पूरी तरह से जुट गये हैं. छठ गीतों से पूरा शहरी क्षेत्र छठमय हो चुका है. छठ को लेकर व्रतियों के परिवार के लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.

व्रतियों ने किया खरना पूजन

शुक्रवार को व्रतियों ने खरना पूजन किया. व्रतियों ने सुबह से शाम तक व्रत रखा. संध्या में खीर का भोग चढ़ाया. व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही प्रसाद का वितरण किया गया. व्रतियों के घर लोग गये और प्रसाद ग्रहण किये. इसी के साथ व्रतियों का निजर्ला उपवास आरंभ हो गया. शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.

सुरक्षा की दृष्टि से तालाब में की गयी बैरिकेडिंग

मत्स्य विभाग कार्यालय के निकट छठ तालाब में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग करायी गयी है. तालाब के अंदर पांच फीट के घेरे में ही छठ व्रती अर्घ्य दे सकेंगे. पांच फीट के बाद तालाब के अंदर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. साथ ही छठ व्रतियों से आग्रह किया गया है कि पांच फीट के दायरे में ही अर्घ्य दें. प्रशासन ने यह निर्णय तालाब में अत्याधिक पानी होने के कारण लिया है.

भगवान सूर्य की पूजा अर्चना शुरू

प्रिंस चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में नव ज्योति नवयुवक संघ छठ पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित सूर्य पूजा सह छठ महोत्सव आज से आरंभ हो गया. पुरोहित श्याम सुंदर मिश्र द्वारा भगवान सूर्य की प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी. साथ ही पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया गया. वहीं, व्रती के रूप में देवकी देवी, दीपिका देवी, सुषमा केसरी, बसंती भारती, किरण देवी, मालती देवी ने खरना पूजन किया. संध्या छह बजे से खरना पूजन किया गया तथा आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया.

शनिवार को सुबह नौ बजे से पूजा प्रारंभ होगी तथा पुष्पांजलि एवं आरती होगी. संध्या 5.10 बजे से 5.32 तक अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. रविवार को प्रात: 5.50 बजे से 6.29 तक उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इसके बाद हवन, पुष्पांजलि एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा. संध्या पांच बजे से सत्यनारायण स्वामी की पूजा की जायेगी. चार नवंबर को दिन के 12.30 बजे भगवान सूर्यदेव की शोभा यात्रा निकाली जायेगी तथा केलाघाघ डैम में सूर्यास्त से पूर्व प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें