जलडेगा : लोमबोई पंचायत के तिलाईजारा में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि एसपी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी सेवा में तत्पर है. जनता के सहयोग से ही उग्रवाद व नक्सलवाद पर को समाप्त किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है. इसका लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा लिखने वाली कमजोर बच्चियों को पुलिस विभाग द्वारा नि:शुल्क कोचिंग दी जायेगी. शराब का अवैध कारोबार न करें, पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी. वहीं डायन-बिसाही नाम की कोई चीज नहीं होती, इस अंधविश्वास से दूर रहें. बीडीओ संजय कुमार कोंगाड़ी ने कहा कि शांति व सुरक्षा के बिना विकास असंभव है.
उन्होंने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना सहित कई योजनाओ के बारे बताया. मौके पर अभियान एसपी निर्मल गोप, इंस्पेक्टर रवि प्रकाश, टिनगिना मुखिया सेतेंग कंडुलना, मुखिया शिशिर डांग सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे. स्वागत भाषण थाना प्रभारी फिलिफ मिंज व धन्यवाद ज्ञापन पुलिस इंस्पेक्टर रवि प्रकाश ने किया. मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष साहू ने किया. इधर, जनता दरबार में ग्रामीणों ने पुल-पुलिया, पीसीसी, चबूतरा, विद्युतीकरण से जुड़ी कई समस्याओं को रखा.