बोलबा : कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय समस्याओं को लेकर मंगलवार को प्रखंड परिसर में धरना दिया. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ललन सिंह ने की. मौके पर बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास खोखला साबित हाे रहा है. सरकार डिजिटल इंडिया की बात कह रही है, किंतु यहां तो नेटवर्क ही नहीं है.
बिजली के लिए कर्मचारियों को रखा गया है, पर कोई भी अपना काम सही से नहीं कर रहा है. विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है. आप संगठित होकर आगे आयें. उन्होंने कहा कि कई किसानों ने अपनी जमीन सड़क निर्माण के लिए दी, लेकिन सरकारी पदाधिकारियों के पास भूमि अधिग्रहण का कागज ही नहीं पहुंचा है, तो मुआवजा कैसे मिलेगा.