सिमडेगा : डीसी रवि शंकर शुक्ला और एसएसपी अनूप बिरथरे की अनुशंसा पर जेल आइजी वीरेंद्र भूषण ने पंकज दुबे को गिरिडीह जेल और अखिलेश सिंह गिरोह के शूटर हरीश सिंह उर्फ छोटू को सिमडेगा जेल स्थानांतरित करने की अनुशंसा की है. पंकज दुबे, हरीश सिंह सहित घाघीडीह सेंट्रल जेल के 27 बंदियों को राज्य के दूसरे जेल में स्थानांतरित करने का आदेश जेल आइजी वीरेंद्र भूषण ने जारी कर दिया है.
25 जून को घाघीडीह जेल में बंदियों के दो गुटों (अखिलेश सिंह व पंकज दुबे) में हुई मारपीट में बंदी मनोज कुमार सिंह की मौत के बाद जेल और जिले की विधि व्यवस्था को ध्यान में रख कर कुख्यात बंदियों को राज्य के दूसरे जेल भेजने और वहां उन पर सतत निगरानी रखने की की अनुशंसा जिले के डीसी, एसएसपी ने जेल आइजी से की थी. जेल आइजी का आदेश आने के बाद घाघीडीह जेल में बंद बंदियों को राज्य के दूसरे जेल में भेजने के लिए जेल प्रशासन ने संबंधित कोर्ट में आवेदन दाखिल कर दिया है.
कोर्ट का आदेश और पुलिस बल मिलते ही बंदियों को घाघीडीह जेल से संबंधित जेलों में भेजा जायेगा. मारपीट की घटना के बाद छह बंदियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से जेल के सेल में रखा गया है. जेल के अन्य बंदियों को सेल की तरफ नहीं जाने का आदेश जारी किया गया है.