नक्सलियों की संख्या लगभग 20 थी, मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख अन्य नक्सली भाग निकले
Advertisement
सटीक सूचना पर त्वरित कार्रवाई से मिली सफलता
नक्सलियों की संख्या लगभग 20 थी, मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख अन्य नक्सली भाग निकले एके 47, दो मैगजीन, 30 कारतूस, चार खोखा, 15 मोबाइल चार्जर, 15 सिम सहित अन्य सामान बरामद बानो : थाना क्षेत्र के उरमू जंगल में बुधवार की शाम सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के साथ हुई मुठभेड़ में […]
एके 47, दो मैगजीन, 30 कारतूस, चार खोखा, 15 मोबाइल चार्जर, 15 सिम सहित अन्य सामान बरामद
बानो : थाना क्षेत्र के उरमू जंगल में बुधवार की शाम सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. मारे गये नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. पुलिस उसकी पहचान के लिए प्रयास कर रही है. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान कई सामान भी बरामद किये हैं. इस आशय की जानकारी प्रेस काॅन्फ्रेंस में एसपी संजीव कुमार व सीआरपीएफ के बृजेश सिंह ने दी.
एसपी ने बताया कि लगातार उरमु के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना मिल रही थी. सूचना को सीआरपीएफ से साझा किया गया. इसके बाद सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के जवानों ने उरमू जंगल के संभावित क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान जंगल में नक्सलियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
नक्सलियों की संख्या में करीब 20 थी. पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाब में गोलियां चलायी. जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली ढेर हो गया. वहीं पुलिस को भारी पड़ता देख अन्य नक्सली भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस क्रम में जंगल से एक नक्सली का शव, एके 47 बरामद किया गया. इसके अलावा दो मैगजीन, 30 कारतूस, चार खोखा, 15 मोबाइल चार्जर, 15 सिम एवं दो पीटू सहित अन्य सामान भी बरामद किया. इधर, एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मारे गये नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.
पुलिस अन्य थाना क्षेत्रों में उसकी तस्वीर भेज कर पहचान के लिए प्रयास कर रही है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर सटीक कार्रवाई के कारण ही यह सफलता मिली है. इस सफलता में जिला पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
घटना के बाद भी उरमू जंगल के आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. एसपी संजीव कुमार व सीआरपीएफ के बृजेश सिंह ने यह बताया कि पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. पक्की सूचना के बाद गिरदा एएसआइ शैलेंद्र कुमार, सीआरपीएफ लचरागढ़ के कमाडेंट जोसेफ लुगून व पुलिस बल छापामारी के लिए उरमू जंगल गये थे.
प्रेस काॅन्फ्रेंस में अभियान एसपी निर्मल गोप, पुलिस निरीक्षक अालोक कुमार, थाना प्रभारी सुभाष सिंह, एएसआइ रमेश पांडेय, रामश्रय सिंह आदि उपस्थित थे. बताया गया कि पुलिस व नक्सली के बीच मुठभेड़ में मारे गये नक्सली का शव मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में घटना स्थल से उठाया गया. शव को बानो थाना लाया गया. इसके बाद उसे सिमडेगा अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement