13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंप लगा कर गोल्डेन कार्ड बनाने का दिया गया निर्देश

सिमडेगा : जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता बोर्ड की अध्यक्ष मेनोन एक्का ने की. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि कृषि आशीर्वाद योजना के तहत एक लाख 28 हजार 544 […]

सिमडेगा : जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता बोर्ड की अध्यक्ष मेनोन एक्का ने की. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि कृषि आशीर्वाद योजना के तहत एक लाख 28 हजार 544 लाभुकों को एवं प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत एक लाख 31 हजार किसानों को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग पूरी तैयारी कर ले. जिला कृषि पदाधिकारी से कहा गया कि जिले के कुल नौ हेक्टेयर जमीन को अच्छादित करें. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आनंद खाखा ने बताया कि सभी राशन कार्डधारियों को गोल्डन कार्ड देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. निर्देश दिया गया कि 14 जून से 25 जून तक सभी पंचायतों में कैंप लगा कर गोल्डेन कार्ड बनाने का काम करें.
पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिले में खराब पड़े चापानलों एवं खराब पड़ी मिनी जलमीनार को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.बैठक में अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर मुख्य रूप से जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें