जलडेगा : प्रखंड के लमडेगा और परबा गांव के ग्रामीण विद्युत समस्या को लेकर उपायुक्त से मिले. मुखिया पूनम देवी के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलनेवाले ग्रामीणों का कहना था कि उक्त बस्ती के लोग बिजली विभाग के रवैये से परेशान हैं. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पिछले दो साल से बिजली नहीं है.
कोलेबिरा विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है. किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई. विद्युत आपूर्ति ठप रहने के बावजूद 10 से 12 हजार रुपये तक का बिजली बिल विभाग द्वारा भेज दिया गया है. उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जांच करने का निर्देश देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया. उपायुक्त से मिलनेवालों में मुखिया पूनम देवी के साथ दिलावर बड़ाइक, अघनु साहू, सुदर्शन प्रधान, चंद्रमा देवी, बिचा पहान, किरण तोपनो, सत्यनारायण प्रधान, नारायण प्रधान, बिमला देवी के अलावा अन्य ग्रामीण शामिल थे.