23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने बल पूर्वक आरंभ कराया एकलव्य विद्यालय भवन का कार्य

सिमडेगा : ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच एकलव्य आवासीय विद्यालय भवन निर्माण कार्य शनिवार से शुरू कराया गया. ग्रामीण विद्यालय भवन निर्माण कार्य का विरोध कर रहे थे. निर्माण कार्य आरंभ कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन कई दिनों से परेशान था. शुक्रवार को भी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के […]

सिमडेगा : ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच एकलव्य आवासीय विद्यालय भवन निर्माण कार्य शनिवार से शुरू कराया गया. ग्रामीण विद्यालय भवन निर्माण कार्य का विरोध कर रहे थे. निर्माण कार्य आरंभ कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन कई दिनों से परेशान था.

शुक्रवार को भी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ निर्माण कार्य स्थल गये थे, किंतु ग्रामीणों के विरोध के बाद उन्हें लौटना पड़ा था. सदर प्रखंड गरजा में उक्त भवन का निर्माण किया जाना है, जिसकी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है, किंतु ग्रामीणों के विरोध के कारण निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पा रहा था. शनिवार को भी काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा थे, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी.

ग्रामीणों ने रास्ते में बैरिकेडिंग लगा रखी थी और निर्माण कार्य से संबंधित सामग्री ले जाने वाले वाहन को पार होने पर रोक लगा दी थी. इसी बीच प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, किंतु ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. इस बीच पुलिस व ग्रामीण के बीच बहस भी शुरू हो गयी. देखते ही देखते पुलिस व ग्रामीणों के बीच धक्का मुक्की होने लगी.
इस दौरान पुलिस ने चार महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया तथा ग्रामीणों को डरा धमका कर भागने पर विवश कर दिया. इसके बाद निर्माण कार्य से लगे वाहनों को कार्य स्थल पर भेजा गया. मौके पर मुख्य रूप से एसडीओ जगबंधु महथा, एसडीपीओ राज किशोर, बीडीओ शशिंद्र कुमार बड़ाइक, सीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी रवींद्र सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार महतो सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें