।। रविकांत साहू ।।
सिमडेगा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलेबिरा गांगुटोली मुख्य पथ में पपरा घाट के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी, जबकि घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोम टोली निवासी विकास डुंगडुंग डोम टोली बाजार टोली निवासी अपने नयी बाइक से रेलवे टिकट कराने के लिए कोलेबिरा गया था.रेलवे टिकट लेने के बाद तीनों एक ही बाइक से डोमटोली अपने घर वापस लौट रहे थे. पपराघाट के समीप बाइक एक सखुआ के पेड़ से सीधे टकरा गयी, जिसमें दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतकों में विकास डुंगडुंग एवं राधे लोहरा शामिल हैं.
सुनील डुंगडुंग गंभीर रूप से घायल है. जिसे ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया गया. जहां सुनील का प्राथमिक इलाज किया गया. घटना स्थल पर मृतक के परिजन पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.