23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकलव्य विद्यालय भवन निर्माण का ग्रामीण कर रहे हैं विरोध

अधिकारियों का समझाने का भी असर नहीं विरोध के बाद लौट गये अधिकारी सिमडेगा : सदर प्रखंड के गरजा में सरकार द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाना है, किंतु चयनित स्थल पर भवन निर्माण का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों के विरोध के मद्देनजर उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा […]

अधिकारियों का समझाने का भी असर नहीं

विरोध के बाद लौट गये अधिकारी
सिमडेगा : सदर प्रखंड के गरजा में सरकार द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाना है, किंतु चयनित स्थल पर भवन निर्माण का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों के विरोध के मद्देनजर उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा ने पांच दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.
इनमें कार्यपालक दंडाधिकारी मो एजाज हुसैन, कार्यपालक दंडाधिकारी शहजाद परवेज, कार्यपालक दंडाधिकारी मधुश्री मिश्रा, सीओ पंकज कुमार व बीडीओ शशिंद्र कुमार बड़ाइक शामिल हैं. साथ ही उन्हें निर्माण कार्य आरंभ कराने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त के निर्देश के आलोक में बीडीओ शशिंद्र कुमार व सीओ पंकज कुमार पुलिस बल के साथ शुक्रवार को गरजा पहुंचे. विधायक विमला प्रधान भी कार्य स्थल पहुंची.
इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जो निर्माण कार्य का विरोध कर रहे थे. विधायक व दंडाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, किंतु ग्रामीणों का विरोध जारी रहा. ग्रामीणों का कहना है था कि उक्त जमीन हमारी है. हमारे पूर्वज इस जमीन पर खेती बारी करते थे, जबकि प्रशासन का कहना है कि उक्त जमीन सरकारी है. दंडाधिकारियों द्वारा कागजात दिखाने की बात करने पर ग्रामीण कागजात नहीं दिखा पाये. इसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें