वेंडिग जोन निर्माण को लेकर हटाया जायेगा अतिक्रमण, वेंडिंग जोन का किया गया निरीक्षण
Advertisement
मार्केट कांप्लेक्स परिसर में 17 से हटाया जायेगा अतिक्रमण
वेंडिग जोन निर्माण को लेकर हटाया जायेगा अतिक्रमण, वेंडिंग जोन का किया गया निरीक्षण सिमडेगा : सिमडेगा में वेंडिंग जोन निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान 17 जून से शुरू होगा. गुरुवार को एसडीओ जगबंधु महथा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में वेंडिंग जोन निर्माण को लेकर बैठक हुई, जिसमें इस आशय का निर्णय […]
सिमडेगा : सिमडेगा में वेंडिंग जोन निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान 17 जून से शुरू होगा. गुरुवार को एसडीओ जगबंधु महथा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में वेंडिंग जोन निर्माण को लेकर बैठक हुई, जिसमें इस आशय का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि वेंडिंग जोन के लिए चिह्नित मार्केट कांप्लेक्स परिसर स्थित स्थल पर अतिक्रमण है, जिसे हटा कर ही निर्माण कार्य कराया जा सकता है.
एसडीओ जगबंधु महथा ने कहा कि छह से आठ जून तक अतिक्रमण हटा लेने की अपील माइक से की जायेगी. इसके बाद अगले चरण में 11 जून को इसी मामले को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक की जायेगी. इसके बाद 11 व 12 जून को भी अतिक्रमण हटाने की अपील की जायेगी.
अगर 16 जून तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो 17 जून से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जायेगा. बैठक में एसडीओ के अलावा सीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी रवि, जेई उत्प्ला सरदार के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे. बैठक के बाद सभी निर्माण स्थल गये एवं वेल्डिंग जोन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement