सिमडेगा : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने यौन शोषण के एक आरोपी को नौ साल कारावास की सजा सुनायी और 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
जानकारी के मुताबिक, एक युवती ने महिला थाना में कांड संख्या 13/17 के तहत आनंद नगर सिमडेगा निवासी उत्तम एक्का पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था. उक्त मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए नौ साल कारावास की सजा सुनायी और 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माने की राशि नहीं देने पर पांच माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. अभियोजन पक्ष से एपीपी सुभाष प्रसाद ने दलीलें दी.