जिप उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
Advertisement
अंबापानी में मिनी पेयजलापूर्ति योजना ठप
जिप उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण सिमडेगा : बोलबा प्रखंड की कोदोपानी पंचायत के अंबापानी में स्थित मिनी पेयजलापूर्ति योजना ठप हो गयी है. इस कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. ग्रामीणों से मिली शिकायत के बाद जिला परिषद के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी ने अंबापानी जलापूर्ति योजना सहित अन्य पेयजल योजनाओं का […]
सिमडेगा : बोलबा प्रखंड की कोदोपानी पंचायत के अंबापानी में स्थित मिनी पेयजलापूर्ति योजना ठप हो गयी है. इस कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. ग्रामीणों से मिली शिकायत के बाद जिला परिषद के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी ने अंबापानी जलापूर्ति योजना सहित अन्य पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि अंबापानी में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बनायी गयी मिनी पेयजलापूर्ति योजना खराब पड़ी है. इससे ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि वार्ड सदस्य सुनीता बिलुंग द्वारा विभागीय पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी है, किंतु विभाग इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है. श्री मांझी का कहना है कि किलेसेरा गांव में स्थापित पेयजलापूर्ति योजना की टंकी भी खराब हो गयी है. उक्त गांव में कई चापानल भी खराब पड़े हैं. उपायुक्त के निर्देश के बाद भी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement