कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के टूटीकेल गांव के समीप टेंपो के पलट जाने से उससे सवार 50 वर्षीय कस्टू लोहरा की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया गया कि जलडेगा प्रखंड के लमडेगा से कुछ लोग टेंपो से शाहपुर बारात जा रहे थे. जैसे ही टेंपो टूटीकेल गांव के समीप पहुंचा, चालक से संतुलन खो दिया, जिससे टेंपो पलट गया.
घटना में टेंपो में सवार कस्टू लोहरा (पिता नुनू लोहरा) टेंपो के नीचे दब गया. ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल कस्टू लोहरा को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया. इस संबंध में कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज किया गया है.