23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : दिहाड़ी विद्युतकर्मी गये हड़ताल पर, विद्युत व्‍यवस्‍था खतरे में

रविकांत साहू, सिमडेगा जिले के विभिन्न पावर सब स्टेशन में कार्यरत दिहाड़ी विद्युतकर्मी शुक्रवार से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. जिसके कारण जिले में विद्युत कार्य में परेशानी हो रही है. विद्युत मरम्मति कार्य भी प्रभावित हो रहा है. जिले में कार्यक्रत 52 विद्युत मानव दिवस कर्मियों को विगत 11 माह […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

जिले के विभिन्न पावर सब स्टेशन में कार्यरत दिहाड़ी विद्युतकर्मी शुक्रवार से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. जिसके कारण जिले में विद्युत कार्य में परेशानी हो रही है. विद्युत मरम्मति कार्य भी प्रभावित हो रहा है. जिले में कार्यक्रत 52 विद्युत मानव दिवस कर्मियों को विगत 11 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण कर्मियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.

कर्मियों का कहना है कि मानदेय के लिए वे लोग अनेकों बार विभाग के वरीय पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दिये किंतु उन लोगों के द्वारा आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. विवश होकर सभी कर्मी 10 मई से हड़ताल पर चले गये. कोलेबिरा नवाटोली आम बगीचा में जिले के सभी विद्युत मानव दिवस कर्मियों की बैठक शिव नारायण साहू की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक उनका पूरा बकाया मानदेय का भुगतान नहीं होगा तब तक काम पर नहीं लौटेंगे. मानव दिवस कर्मी की हड़ताल में जाने की सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विशेश्वर मरांडी कोलेबिरा पहुंचे. हड़ताल पर गये मानव दिवस कर्मियों से मुलाकात की. मानव दिवस कर्मियों ने कार्यपालक अभियंता से बकाया मानदेय भुगतान की मांग की.

कार्यपालक अभियंता ने मानव दिवस कर्मियों से कहा कि वह फिलहाल वे साढ़े चार माह का मानदेय का भुगतान करा सकते हैं. इस बात को मानव दिवस कर्मियों ने मानने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक बकाया मानदेय का पूरा भुगतान नहीं होगा तब तक वह काम में नहीं लौटेंगे. बैठक में संजय ठाकुर, मोहम्मद अकरम हुसैन, महेश सिंह, तबरेज खान, धीरज दास, नीलांबर बड़ाईक, हीरा लाल साहू, विश्राम समद, अविनाश, देवेंद्र नाथ, विनायक कुमार, सुदर्शन साहू, प्रभु उरांव के अलावा अन्य मानव दिवस कर्मी उपस्थित थे.

इधर कार्यपालक अभियंता विशेश्वर मरांडी ने कहा कि फिलहाल वे साढ़े चार माह का भुगतान करा रहे हैं. बाकी का भुगतान 25 मई तक करा दिये जाने का आश्वासन दिया. किंतु कर्मी पूर्ण भुगतान पर डटे हुए हैं.

विद्युतकर्मियों के हड़ताल से चरमरायी बिजली व्‍यवस्‍था

विद्युतकर्मी के हड़ताल पर चले जाने से शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार साहू मुहल्ला में 9 मई की रात से ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चौपट हो गयी है. मुहल्ला में जहां तक केबल लगा हुआ है वहां तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक है. किंतु जहां पर नंगा विद्युत तार है उससे जुड़ उपभोक्ताओं के घरों में बिजली 9 मई की रात से ही नहीं है. कई घरों में फिलामेंट है जबकि कई घरों में पूरी तरह से बिजली नहीं है. इधर 12 नंबर वार्ड के पूर्व वार्ड पार्षद सुनिता देवी ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुहल्ले में जहां पर केबल नहीं लगा है वहां पर केबल लगाकर विद्युत आपूर्ति व्यश्वस्था में सुधार करने की मांग की है.

बानो और ठेठईटांगर में भी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ी

ठेठईटांगर प्रखंड क्षेत्र में सुबह छह बजे से विद्युत आपूर्ति ठप्प रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तापमान 42 डिग्री पार होने के कारण भी ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खबर लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति ठप्प थी. वहीं, बानो पावर सब स्टेशन के बिजली कर्मी के हड़ताल में चले जाने से बानो, लचरागढ़ सहित जलडेगा में बिजली सेवा प्रभावित है. बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बानो व लचरागढ़ में पारा 40 से पार है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है.

वहीं बिजली के अभाव में लचरागढ़ में पानी सफ्लाई भी बंद है. लचरागढ़ में देवनदी से पानी सप्लाई किया जाता है. बिजली नहीं रहने के कारण दो दिन से पानी सप्लाई बंद है. लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जल्द बिजली व्यवस्था को बहाल करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें