कोलेबिरा : कोलेबिरा स्थित रोशन कोचिंग सेंटर में अभिभावक गोष्ठी सह मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कोचिंग सेंटर के संचालक रोशन कुमार ने कोचिंग में दी जाने वाली सुविधा के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही अभिभावकों से लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है. इस अवसर पर जितेंद्र पंडा, रवींद्र गुप्ता, राजेश बैठा, वंदना कश्यप, एल्विन टोपनो, ममता देवी, लक्ष्मी देवी, पूजा कुमारी, असलम खान, मेहनाज अहमद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.