रविकांत साहू, बानो
बानो में रामनवमी जुलूस धूमधाम व भव्य तरीके से निकाली गयी. जुलूस में जय जय श्री राम व जय जय हनुमान के नारों से बानो गुंजायमान रहा. रामनवमी जुलूस पूजा पाठ के बाद शाम चार बजे शिव मंदिर परिसर से निकाला गया. इसके बाद जुलूस बिरसा चौक पहुंची. जहां पबुडा, सोय, सोड़ा, सिकोरदा, जराकेल, सिमडेगा, तेतरटोली, डीपाटोली आदि के अखाड़े के लोग जमा हुए.
सभी अखाड़े के लोग स्टेशन रोड होते हुए पहाड़ी हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां पूजा अर्चना के बाद नृत्य व शास्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जुलूस में पैंकी नाच निमतुर की नृत्य मंडली ने प्रस्तुत किया. डीजे की धुन पर लोग झुमते रहे. जुलूस को बिरसा चौक, स्टेशन रोड व पहाड़ी मंदिर में भव्य स्वागत किया गया.
लोगों के बीच शरबत व चना का वितरण किया गया. सोड़ा के बच्चों ने राम, लक्ष्मण व सीता का वेश धारण किया और हरिजन व तेतर टोली ने बच्चों ने हनुमान का वेश में झांकी प्रस्तुत किया. बिरसा चौक में बजरंग दल के सदस्यों ने विभिन्न अखाड़े के लोगों का स्वागत पगड़ी पहनाकर और तलवार प्रदान कर किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख सेवानी बरजो, पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार, मो अंजुम, मनोज गोस्वामी, महेश्वरी साहु, मो फैज, गंगा सिंह, भूषण साहु उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास साहु, विश्वनाथ बड़ाईक, महेश सिंह, रूपेश सिंह, अनुप साहु, रूपेश बड़ाईक, धीरज साहु, विक्की अग्रवाल, प्रकाश, आनंद चौरसिया, विनोद कश्यप, राहुल अग्रवाल, पिंकू, अनूप सिंह, कामेश्वर सिंह, मेघराम सिंह, लोकनाथ सिंह, शंकर सिंह, तिलकु चौरसिया के अलावा सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही.
कोलेबिरा : कोलेबिरा में रामनवमी का जुलूस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ निकाला गया. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न अखाड़ों से जुलूस की शक्ल में सबसे पहले कोलेबिरा रन बहादुर सिंह चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में आये. मंदिर के बाहर प्रांगण में विभिन्न गांव से आये श्रद्धालुओं के द्वारा शस्त्र प्रदर्शन किया गया. शोभा यात्रा जुलूस की शक्ल में कोलेबिरा बस स्टैंड के समीप रामनवमी पहाड़ पर गयी. जहां पर बजरंगबली मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गयी.
पूजा अर्चना के बाद महावीर पहाड़ स्थित अखाड़ों में लोगों द्वारा अपना शस्त्र कला प्रदर्शन किया गया. मेला में विभिन्न युवा संगठन के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए गुड़ चना एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए कोलेबिरा पुलिस दल बल के साथ मुस्तैद थी. रामनवमी जुलूस को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुनील शाह, विनोद कुमार, जितेंद्र तिवारी, सुबोध कुमार, दिलेश्वर सिंह, जनेश्वर बिल्हौर, देवनंदन खेरवार कृष्णा दास, नारायण दास, रोहित कुमार, राहुल कुमार, ओम कुमार, पुरुषोत्तम सोनी, धनंजय झा, राजेश साहू, मोनू पंडा, विनोद सिंह, सूरज पंडा, अभिषेक बड़ाईक, रोशन कुमार, प्रवीण कुमार, नितेश कुमार, राजेश सोनी, कंदरा लोहरा, दुलारा, अजय लोहरा, सुरेश लोहरा, सरजू राम, चंदन साह, रणधीर साहु, राजन कुमार, अमित रंजन जीतू ठाकुर, प्रभु ठाकुर, मनोज ठाकुर, विनोद ठाकुर, अशोक ठाकुर अलावे अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
लचड़ागढ : लचरागढ़ में रामनवमी का जुलूस धूमधाम से निकाली गयी. रामनवमी जुलूस का आरंभ हनुमान मंदिर परिसर से किया गया. इसके बाद मुख्य चौक होते हुए प्रिंस चौक स्थित देवी मंडप पहुंची. जहां विभिन्न अखाड़े के लोग जमा हुए. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ जुलूस हनुमान मंदिर परिसर पहुंचा. टेंपो संघ, ओहदार इलोक्ट्रोनिक्स ने जुलूस का स्वागत किया. चना व शरबत का वितरण किया.
जुलूस में हनुमान के वेश में बच्चों ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया. जहां अस्त शास्त चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश अग्रवाल, अजय़ साहु, पवन अग्रवाल, संजय मिश्रा, विनय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनोज सेठिया, दिनेश ठाकुर, प्रदीप साहु, रामवतार अग्रवाल, टिलू अग्रवाल, आनंद जैन, संदीप साहु के अलावा अन्य की अहम भूमिका रही.
जलडेगा : श्री रामनवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम घरों के आंगन में विधि विधान के साथ झंडोत्तोलन किया गया. आरती व प्रसाद का वितरण किया गया. ठाकुरबाड़ी से रामनवमी जुलूस साप्ताहिक हाट के कारण साढ़े पांच बजे के बाद निकाला गया. जुलूस ठाकुरबाड़ी स्थित मंदिर से निकाला गया. जो मुख्य पथ, थाना परिसर होते ओडगा पथ के दुर्गा मंदिर पहुंचा. जहा बजरंगबली के झंडे का सामूहिक पूजा आराधना पंडित बोछो पति महराज व पंडित अरूण मिश्रा द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न कराया गया.
आरती के साथ प्रसाद का वितरण किया गया. जुलूस में शामिल लोग पारंपरिक हथियार से लैस होकर होकर बजरंग बली की जय, जय श्री राम के जयघोष के साथ भजन-कीर्तन करते नाचते गाते चल रहे थे. दुर्गा मंदिर में झंडा पूजन उपरांत स्थानीय युवकों व लोगों द्वारा खेल तमाशे का अयोजन किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो के बीच समिति द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
शांति व्यवस्था के लिए पुलिस भी मुस्तैद थे. जुलूस में शामिल लोगों के बीच नवयुवक संघ व समिति के लोगों द्वारा शर्बत व जलपान का वितरण किया जा रहा था. कार्यक्रम में रामावतार अग्रवाल, सुभाष साहु, जसवंत साहु, हेमशरण सिंह, रामेश्वर सिंह, अरूण मिश्र, चंदन मिश्रा, बेचु नायक, ढोलो सिंह, मदन सरकार, बंसत साहु, बलवंत साहु, देवचरण नायक, कमल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजु साहु, पन्नालाल साहु, शंकर पति, पंकज साहु, विनोद कुमार साहु सहित काफी संख्या में आसपास के आठ गांव के लोग उपस्थित थे.
महावीर चौक कोनमेरला में भी रामनवमी जुलूस निकाला गया. सामुहिक रूप से झंडा पूजन पंडित संतोष दुबे द्वारा किया गया. स्थानीय नवयुवकों द्वारा खेल का प्रदर्शन किया गया. हरि ओम बाबा द्वारा शर्बत व प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में गोविंद दुबे, प्रदीप सिंह, गोंरांगो दुबे, अर्जुन सिंह, शिवसागर साव, अघनु साव, अभिषेक दुबे, विकास दुबे, सुनील साहू, महावीर साहु सहित कई अन्य लोगो का सहारणीय योगदान रहा.
मंच पर पुलिस इंस्पेक्टर रवि राम, प्रमुख बालमुनी लुगून, मुखिया जयमिला लुगून, विजय सोनी, कृष्णा सिंह, बालेश्वर पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. मंच संचालन सुभाष साहु ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रामेश्वर सिंह ने किया. हुटुटुवा, केलुगा, खरवागढा, पतिअंबा, डीपाटोली सहित दर्जनों गांव के लोग रामनवमी जुलूस में शामिल हुए.
ठेठईटांगर : प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा में सुबह से ही भगवान बजरंग बली की पूजा अर्चना की गयी. लोग अपने-अपने घर में महावीरी पताका लगाकर पूजा अर्चना कर रहे थे. गुड़ चना का प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर जोराम खिजुरटांड, अलसंगा, नंदी धाम ठेठईटांगर शिव मंदिर परिसर, बाजार टांड के अलावा केरया, पंडरीपानी, कसडेगा, ताराबोगा के अलावा अन्य जगहों के अखाड़ा में पूजा अर्चना की गयी. प्रसाद वितरण किया गया.
ठेठईटांगर शिव मंदिर परिसर से रामनवमी का जुलूस निकाला गया. जो मुख्य पथ होते हुए बोलबा मोड़ ब्लाक कालोनी थाना रोड बाजार टांड़ भट्टी टोली जोराम से वापस शिव मंदिर परिसर में समापन हुआ. जुलूस में शामिल लोग राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान की, जय श्री राम आदि जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. जगह-जगह लोग लाठी तलवार आदि से करतब दिखला रहे थे.
शिव मंदिर परिसर थाना परिसर बाजार कालोनी के अलावा अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं के बीच चना शरबत का वितरण किया गया. जुलूस में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लिये. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामबृक्ष ठाकुर, चंद सिंह, दशरथ सिंह, कलिंदर बड़ाइक, बसंत प्रधान, परमानंद दास, अजय साव, शैलेस कुमार, आदित्य प्रसाद, बंधू मांझी, श्रवण सेनापति, मनोज सिंह, अनिल कुमार, दुबराज पहान, मदन सिंह, नरेंद्र बडाईक, वेदप्रकाश, प्रदीप बड़ाइक, राजा बड़ाइक, अजीत प्रधान, दर्पण सिंह, हेमराज सेनापति, रामफलन सिंह, मुकेश केशरी के अलावा अन्य अखाड़ा के सदस्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
जुलूस के साथ ठेठईटांगर पुलिस व एंबुलेंस सेवा साथ चल रही थी. रामनवमी पर्व के अवसर पर ठेठईटांगर थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना कर अपने उज्जवल भविष्य की कामना की.
केरसई : प्रखंड में रामनवमी में राम भक्तों ने काफी जोश के साथ इस वर्ष कुछ नया कर दिखाया. चारो ओर जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे. श्रीराम समिति के युवाओं ने बाईक जुलूस निकालकर हिंदू एकता का परिचय दिया. वहीं, दूसरी ओर समिति ने सभी समुदायों के लोगों के बीच सरबत व प्रसाद वितरण कर सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाये रखा.
जुलूस में करम टोली, रुसू, टेसुटोली, मालासर के राम भक्तों ने जुलूस में भाग लेकर जुलूस को भब्य बनाया. केरसई हनुमान मंदिर के समीप अखाड़े में एक से एक कलाबाजी, करतब दिखाये गये. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को थाना प्रभारी लक्ष्मण राम और केरसई बीडीओ कुमार एस अभिनव ने पुरस्कृत किया.
रामनवमी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में श्रीराम समिति के सभी सदस्य, दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ केरसई पुलिस की भी अहम भूमिका रही.
कुरडेग : मुख्यालय स्थित उमा महेश्वर महावीर मंदिर में लबडेरा, घाघमुंडा, कदम टोली, परकला, खिंडा, गोहरी टांड, करम डीह, बड़की बिउरा सहित अन्य जगहों से बजरंग बली का झंडा लेकर जुलूस निकालकर ग्रामीण मंदिर परिसर पहुंचे. मंदिर में पुरोहित रूपेश मिश्रा ने झंडा पूजन किया. मंदिर परिसर में अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी को मंदिर समिति ने पुरुस्कृत किया.
अखाड़े में मुख्य रूप से पूजा समिति के संरक्षक सुशील श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी मोहन बैठा, मंदिर समिति के अशोक गुप्ता, बैजनाथ जायसवाल, अशोक प्रसाद, राज नारायण प्रसाद, उमेश प्रसाद, अनुज गुप्ता, श्यामू बड़ाईक, श्रवण बड़ाईक, विक्की गुप्ता, रवि जायसवाल सहित मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने पूजा को सफल बनाने में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाई. वहीं पुलिस प्रशासन ने मंदिर परिसर सहित अन्य जगहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया. मंदिर परिसर में चना, गुड़, शरबत का वितरण किया गया.