कार्यालाय में रखे सामान को जब्त किया गया
Advertisement
पेंशनर समाज भवन से कब्जा हटाया गया
कार्यालाय में रखे सामान को जब्त किया गया सिमडेगा : कचहरी परिसर में पिछले कई साल से पेंशनर समाज भवन स्थित है, जिसमें जुलियस लकड़ा नामक एक व्यक्ति ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर अवैध रूप से ताला जड़ दिया था. साथ ही तार से घेराबंदी भी कर दी थी. इस संबंध में पेंशनर […]
सिमडेगा : कचहरी परिसर में पिछले कई साल से पेंशनर समाज भवन स्थित है, जिसमें जुलियस लकड़ा नामक एक व्यक्ति ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर अवैध रूप से ताला जड़ दिया था. साथ ही तार से घेराबंदी भी कर दी थी. इस संबंध में पेंशनर समाज ने उपायुक्त से शिकायत की थी.
उपायुक्त के आदेश पर प्रशासन द्वारा बुधवार को भवन में लगे ताला तोड़ा गया और घेराबंदी हटायी गयी. साथ ही भवन में रखे टेबल, कुर्सी व अन्य सामान को भी जब्त कर लिया गया. हालांकि इस कार्य में प्रशासन को हलका विरोध का भी सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि उक्त भवन में ही जिला पेंशनर समाज का कार्यालय चलता है. उक्त भवन को तोड़ कर नया भवन का निर्माण विधायक मद से किया जाना है. भवन निर्माण के लिए विधायक विमला प्रधान द्वारा 10 लाख रुपये का आवंटन दिया गया है.
भवन का एनआरइपी के माध्यम टेंडर कराया गया तथा निर्माण कार्य की प्रक्रिया जैसे ही आरंभ की गयी, जुलियस लकड़ा अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिल कर निर्माण कार्य का विरोध शुरू कर दिया. साथ ही 16 फरवरी को पेंशनर कार्यालय में जबरन ताला जड़ कर उसमें तार से घेराबंदी कर दी. इसके बाद 23 फरवरी को एनआरइपी के कनीय अभियंता ने इसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से की.
उपायुक्त को भी जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने कार्यपालक दंडाधिकारी सीमा दीपिका टोप्पो को जांच का आदेश दिया. कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा दी गयी जांच रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त के आदेश पर एसडीओ जगबंधु महथा ने सीओ पंकज कुमार व नगर परिषद के सिटी मैनेजर अनंत खलखो एवं थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह को ताला तोड़ने एवं कार्यालय में रखे सामान को जब्त करने का निर्देश दिया. उक्त आदेश के आलोक में ही बुधवार को यह कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement