चुनाव की तैयारी. मेडिकल टीम के साथ उपायुक्त की बैठक
सिमडेगा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान पदाधिकारी व सुरक्षा कर्मियों के बीमार पड़ने या किसी दुर्घटना होने पर इलाज के लिए बुधवार को मेडिकल टीम की बैठक बुलायी गयी. समाहरणालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त विप्रा भाल ने की. उपायुक्त ने मेडिकल टीम को कहा कि सभी अपने दायित्वों को गंभीरता के साथ निभायें. मतदान के दिन सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित रूप से खुले रहेंगे. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सभी बूथों व कलस्टर में जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
कहा कि मतदान दिवस पर मतदान केंद्र के आसपास एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम भी उपलब्ध होनी चाहिए. इसके लिए जिला स्तर पर योजना बना कर काम करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सिविल सर्जन को मेडिकल प्लान तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व मेडिकल टीम सदस्यों के अलावा अन्य उपस्थित थे.
इधर, सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में खूंटी संसदीय सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर उपायुक्त विप्रा भाल ने प्रेस वार्ता की. उपायुक्त ने कहा कि खूंटी लोकसभा सीट के लिए नामांकन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नामांकन खूंटी में होगा. नामांकन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है. 20 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी. इसके बाद प्रत्याशी 22 अप्रैल को अपना नाम वापस ले सकते हैं. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में छह मई को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी.